तो देखो मेरे भाई की इस बात को बूझो समझो और जानो की Pubg की बीमारी हमारे देश काफी तेजी से बढ़ रही है जिसको किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता। जब मैं किसी Pubg की लती हो चुके बन्दे को देखता हु तो मुझे एहसास होता है की यार ये तो एक गेम से ज्यादा एक बीमारी है ǃ इसलिए आज की इस पोस्ट में हम Pubg के एडिक्शन के बारे में बात करने वाले हैं यानी की Pubg के नकारात्मक परिणाम के बारे में चर्चा करेंगे । अगर आपको भी pubg की लत लग चुकी है तो यह पोस्ट आपके बेहद काम की है तो चलिए शुरु करते हैं। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि यह पोस्ट केवल आपको सचेत करने केे लिए ना की किसी भी गेम के खिलाफ ब्रेनवाशिंग के लिए । इसमे मेरे खुद के experience भी शेयर किए गये हैं।
तो जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि Pubg यानि की Player Unknowns Battleground भारत का ही नहीं पुरी दुनिया का नम्बर एक तो नहीं कहुंगा लेकिन हां popular game जरुर बन चुका है। इसकी popularity का अन्दाजा आप इसी बात से लगा सकतं हैं कि इसे खेलने के लिए कुछ लोग तो नया मोबाइल तक खरीद लेते हैं। अगर मैं कहुं कि Pubg माेबाइल फोन के लिए एक पैमाना बन चुका है कि जिस मोबाइल फोन में Pubg जितना smooth चलेगा वह मोबाइल उतना ही अच्छा होगा तो इसमें कोइ गलत बात नहीं होगी । वास्तव में यह एक पैमाना बन चुका है मोबाइल फोल की औकात मापने का।
अब आते हैं अपने main topic पर तो देखो मेरे भाई इस गेम का सबसे बुरा असर बच्चों पर पड़ रहा है क्योंकि बच्चे इसमें इतना डिप हो जाते हैं कि अगर वे पढ़ने–् ल़िखने बैठते हैं तो उन्हें उनकी बुक में भी Pochinki और Mylta नजर आतें हैं। यह तो बस एक कहने की बात है पर वास्तविकता यही है।
कुछ लोग तो मोबाइल की बैटरी खत्म होने तक Pubg खेलते रहतं हैं और ऐसा करके ये लोग अपनी मोबाइल और मोबाइल की बैटरी की उम्र कम तो कर ही रहें हैं साथ ही अपनी भी सेहत खराब कर रहें हैं। क्योंकि घंटाे बैठकर गेम खेलके आप की बाडी तो बनेगी नहीं। ऐसे गेम्स खेलकर आप एक virtual जिंदगी जी रहे हो जिससे आपकी जो रियल लाइफ के रिलेशनशिप खराब हो सकतें हैं। अब आप ये कहोगे की Pubg का रियल लाइफ से क्या लेना देना ‚ तो मैं आपको बता दूं कि Pubg खेलते वक्त कहीं से call आ जाए तो इस बात के चांसेस काफी ज्यादा हैं कि आप वह call रीसिव नहीं करोगे और तुरंत कट कर दोगे। आगर किसी condition में रीसीव भी करोगे तो उस बन्दे से आप सहीं लहजे में बात नहीं करोगे ये तो गारंटी है ǃ अब call कट कर देने या फिर सही तरीके से बात ना करने का परिणाम मैं जानता हुं क्योंकि मेरे साथ ऐसा हआ था। क्योंकि call करने वाले बन्दे की स्थिति जाने बगैर आप उसका call डिसकनेक्ट कर रहे हो या फिर सही तरीके से बात नहीं कर रहे हो तो उसके mind में कड़वाहट तो आएगी ही ना।
इन सबके अलावा Pubg पर हिंसक होने का बड़ा आरोप लगा है‚ जो छोटे बच्चों के लिए काफी खतरनाक हो सकता है क्योंकि जिन्होंने रियल लाइफ में कभी एक मच्छर तक ना मारे हों वे लोग Pubg में बन्दे मारते हैं। और तो और यह गेम काफी harmful भी है जिसका छोटा सा उदाहरण यह है कि जब Pubg में आपके उपर से drop वाला जहाज गुजरता है तब उस वखत Pubg बनाने वाले दो चार गाली सुन ही लेते हैं।
अब अंत में conclusion यह कि आप क्यों और किसे देखकर ये खेल रहे हो । You tube पर तो आपको बहुत सारे ऐसे लोग मिलेंगे जो घंटो streaming करते हुए Pubg खेलते हैं जो कहीं ना कहीं इसको बढ़ावा भी दे रहे हैं। पर इस बात काे बूझाे‚ समझाे और जानो Games इनका passion है और कमाई का जरिया भी। तो अगर तुम भी gamer बनना चाहते हो तो खेलो पर लिमिट में ना अपनी पढ़ाई – लिखाई‚ कैरियर या फिर लाइफ से समझाैता करके।
तो जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि Pubg यानि की Player Unknowns Battleground भारत का ही नहीं पुरी दुनिया का नम्बर एक तो नहीं कहुंगा लेकिन हां popular game जरुर बन चुका है। इसकी popularity का अन्दाजा आप इसी बात से लगा सकतं हैं कि इसे खेलने के लिए कुछ लोग तो नया मोबाइल तक खरीद लेते हैं। अगर मैं कहुं कि Pubg माेबाइल फोन के लिए एक पैमाना बन चुका है कि जिस मोबाइल फोन में Pubg जितना smooth चलेगा वह मोबाइल उतना ही अच्छा होगा तो इसमें कोइ गलत बात नहीं होगी । वास्तव में यह एक पैमाना बन चुका है मोबाइल फोल की औकात मापने का।
अब आते हैं अपने main topic पर तो देखो मेरे भाई इस गेम का सबसे बुरा असर बच्चों पर पड़ रहा है क्योंकि बच्चे इसमें इतना डिप हो जाते हैं कि अगर वे पढ़ने–् ल़िखने बैठते हैं तो उन्हें उनकी बुक में भी Pochinki और Mylta नजर आतें हैं। यह तो बस एक कहने की बात है पर वास्तविकता यही है।
कुछ लोग तो मोबाइल की बैटरी खत्म होने तक Pubg खेलते रहतं हैं और ऐसा करके ये लोग अपनी मोबाइल और मोबाइल की बैटरी की उम्र कम तो कर ही रहें हैं साथ ही अपनी भी सेहत खराब कर रहें हैं। क्योंकि घंटाे बैठकर गेम खेलके आप की बाडी तो बनेगी नहीं। ऐसे गेम्स खेलकर आप एक virtual जिंदगी जी रहे हो जिससे आपकी जो रियल लाइफ के रिलेशनशिप खराब हो सकतें हैं। अब आप ये कहोगे की Pubg का रियल लाइफ से क्या लेना देना ‚ तो मैं आपको बता दूं कि Pubg खेलते वक्त कहीं से call आ जाए तो इस बात के चांसेस काफी ज्यादा हैं कि आप वह call रीसिव नहीं करोगे और तुरंत कट कर दोगे। आगर किसी condition में रीसीव भी करोगे तो उस बन्दे से आप सहीं लहजे में बात नहीं करोगे ये तो गारंटी है ǃ अब call कट कर देने या फिर सही तरीके से बात ना करने का परिणाम मैं जानता हुं क्योंकि मेरे साथ ऐसा हआ था। क्योंकि call करने वाले बन्दे की स्थिति जाने बगैर आप उसका call डिसकनेक्ट कर रहे हो या फिर सही तरीके से बात नहीं कर रहे हो तो उसके mind में कड़वाहट तो आएगी ही ना।
इन सबके अलावा Pubg पर हिंसक होने का बड़ा आरोप लगा है‚ जो छोटे बच्चों के लिए काफी खतरनाक हो सकता है क्योंकि जिन्होंने रियल लाइफ में कभी एक मच्छर तक ना मारे हों वे लोग Pubg में बन्दे मारते हैं। और तो और यह गेम काफी harmful भी है जिसका छोटा सा उदाहरण यह है कि जब Pubg में आपके उपर से drop वाला जहाज गुजरता है तब उस वखत Pubg बनाने वाले दो चार गाली सुन ही लेते हैं।
अब अंत में conclusion यह कि आप क्यों और किसे देखकर ये खेल रहे हो । You tube पर तो आपको बहुत सारे ऐसे लोग मिलेंगे जो घंटो streaming करते हुए Pubg खेलते हैं जो कहीं ना कहीं इसको बढ़ावा भी दे रहे हैं। पर इस बात काे बूझाे‚ समझाे और जानो Games इनका passion है और कमाई का जरिया भी। तो अगर तुम भी gamer बनना चाहते हो तो खेलो पर लिमिट में ना अपनी पढ़ाई – लिखाई‚ कैरियर या फिर लाइफ से समझाैता करके।