दरअसल मुझे इंस्टाल करना था Edius software जो एक powerful video editing software है। इसका सेटप मैने जैसे ही रन किया मुझको .net framework की problem show होने लगी । इसके बाद मैने microsoft की official site से .net framwork का exe file डाउनलोड किया । लेकिन इस setup को रन करने में भी कुछ error आ रहा था। यहां एक error मैसेज show हो रहा था।
इस error काे फिक्स करने के लिए हमें जानना चाहिए की आखिर ये आ ही क्यों रहा हैॽ Google पर काफी खोज करने के बाद ये पता चला की इस error का सबसे बड़ा कारण है Pirated Windows का इस्तेमाल करना । वास्त्व में ही मैने Pirated windows ही काे instaal किया था अपन PC पर । इस कारण मेरा windows भी activate नहीं था और version भी काफी पुराना था।
सभी error को फिक्स करने के लिए आपको पहले तो अपने windows को activate करना होगा । Windows कैसे activate इसका जवाब आपको Youtube पर मिल जाएगा । Windows को activate करने के बाद आपको अपने windows को अपडेट करने की जरुरत होगी। Windows को अपडेट करने के लिए आपको एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी ताकि अपडेट की प्रक्रिया जल्दी से पुरी हो सके। Windows को आप जैसे ही अपडेट करेंगे आपकी .net framework blocking issue की समस्या खत्म हो जाएगी ।
दो शब्दों में कहे तो .net blocking issue के error के समाधान के लिए सबसे पहले आपको अपना windows एक्टीवेट करना होगा फिर उसके बाद आप अपने windows को अपडेट करें problem solve हो जाएगी।

