Google Adsense के लिए apply करना चाहते हो और बहुत सारे confusion लिए बैठे हो तो यह पोस्ट पूरी पढ़ जो आपके बहुत काम की है। पोस्ट पूरी खत्म होने तक आपको यह पता लग जाएगा कि एडसेंस अप्रूवल के लिए क्या क्या conditions हैं और एडसेंस का अप्रूवल कैसे लिया जाए । तो चलिए शूरु करते हैं ।
तो अभी पिछले महीने ही मैने अपनी एक वेबसाइट का एडसेंस अप्रूवल लिया था जो apply करने के 10 दिन के अन्दर ही Google के तरफ से approval वाला मेल आ गया। तो अभी मैं उसकी सारी प्रोसेस बताने वाला हुॅं । तो सबसे पहले मैने 18 दिसंबर 2018 को Godaddy से से एक डोमेन रजिस्टर किया और 20 दिसंबर तक मैने अपनी पुरी वेबसाइट डिजाइन कर ली। ध्यान दीजिएगा कि अभी तक मैने कोई भी पोस्ट नहीं लिखी थी। फिर 28 दिसंबर को मैने adsense के लिए apply किया और तब तक मैने अपनी वेबसाइट पर 31 यानी कि Thirty One पोस्ट पब्लिस कर ली थी। मैने इतनी जल्दी apply इसलिए किया था क्योंकि मुझे ऐसा डर था कि कहीं 2019 में adsense approval में काेई चेन्जेज ना आ जाए। लेकिन ऐस नहीं हुआ और फाइनली 6 जनवरी 2019 को Google की तरफ से adsense approval का मेल आता है और मेरा account fully approved हो जाता है वो भी Unhosted account के साथ। अनहोस्टेड इसलिए क्योंकि मैने custom domain का यूज किया था।
तो इन सभी प्रोसेस के पीछे की टेकनिक मैं आपको बताने वाला हूँ कि मुझे इतना जल्दी approval कैसे मिला। जिन्हें follow करके आप भी अपने adsense का approval आसानी से पा सकते हैं।
तो सबसे पहले एक बड़ी बात आपको क्लीयर कर देना चाहता हूं कि इसमें कुछ पैसे भी लग सकतें हैं वो भी Domain खरीदने के लिए क्योंकि आपको Subdomain या Free के domain के साथ एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा अगर मिलेगा भी तो उसमें करीब 3 से 6 महीनो तक का समय तो आराम से ही लग जाएगा। इसलिए custom domain बहुत ही ज्यादा जरुरी है। फिर आप एक Hosting खरीद सकते हो नहीं तो Blogger के उपर अपनी वेबसाइट होस्ट करो। ध्यान रहे कि आपको Free की होस्टींग भी नहीं यूज करनी है। वैसे Hosting का तो adsense approval से ज्यादा कुछ लेना देना नहीं है लेकिन आपकी साइट की अच्छी performance और लम्बी उम्र के लिए यह बेहद ज्रदा जरुरी है।अगर आप पुछेंगे की मैने कौन सी Hosting ली है तो मैं आपको बता दूं कि मैने कोई भी hosting नहीं खरीदी इसके लिए मैने Blogger का यूज किया क्योंकि Blogger के लिए hosting की जरुरत नहीं पड़ती है।
तो सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट का Domain रजिस्टर करेंगे जिसे आप Godaddy जैसी साइटों से असानी से कर सकते हैं। एक और ध्यान रखिएगा कि आपके website का Domain आपके उस ईमेलआइडी से similar होना चहिए जिस email id से आप adsense के लिए apply करोगे। जैसे कि अगर मेरी वेबसाइट का domain Vinetech.com है तो email id भी इससे similar होनी चाहिए। उदाहरण के तौर पर vinetech@gmail.com या vinetech05@gmail.com etc. पता नहीं यह कितना जरुरी है पर मैने तो ऐसा ही किया था तो so आपको मैने बता दिया।
फिर आते हैं एक बहुत ही जरुरी कार्य पर जो यह है कि आपको About us, Contact us, Privacy Policy, Declaimer और Term and condition के Pages बनाकर आपको अपनी वेबसाइट पर लिस्ट करना होगा। यह बहुत ही ज्यादा जरुरी है एडसेंस के approval के लिए। इन सबको आप Online generators के माध्यम से आसानी से बना सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपको Declaimer का पेज बनाना हो तो आप सिम्पली Google पर जाके सर्च करो Declaimer page generator । आपको बहुत सारे tool मिल जाएंगे जिनके माध्यम से आप आसानी से इन पेजेज को बना सकते हो।
फिर इसके बाद आपको अपनी site के सोशल मिडिया links को अपनी website में लिस्ट करना है। इसके लिए आप अपने site के लिए एक Facebook page और हो सके तो instagram और twitter का भी account बना लो बस adsense approval के लिए क्योंकि मैने ऐसा ही किया था। इसके बाद Google + का account तो आपको email id बनाने के साथ ही मिल जाता है तो उसे भी आप लिस्ट कर सकते हो।
अब आ जाओ सबसे मेन points पर तो आपको अपनी site पर कम से कम 30 पोस्ट लिख कर पब्लिस करनी है और per post में कम से कम इतने words तो लिखो ही कि अगर काेई आपकी वेबसाइट को PC पर खाेले तो उसे पढ़ते पढ़ते scroll करना पड़ जाए। इसके बाद आप अपनी वेबसाइट का theme good looking रखो जिसमें menu वगैरह अच्छे से दिखे। जैसा कि मैने पहले बताया न कि मैने 18 दिसंबर को डोमेन खरीदा और वेबसाइट तैयार हुई 20 दिसंबर को । तो इन 2 दिनों में मैने वेबसाइट के theme और menu वगैरह को ही set किया। ये सब करने के बाद
अब आपकी साइट पुरी तरह तैयार है एडसेंस के लिए। अब आप adsense के लिए apply कर सकते हो और definitely आपको approval मिलेगा ही मिलेगा। तो आज की पोस्ट में फिलहाल इतना ही । अगर आपकी कोई राय और सुझाव हो तो comment जरुर करें।
