तो देखो मेरे भाई अगर कोई बन्दा web designing या फिर blogging के क्षैत्र में नया आता है तो वह कुछ बातों को लेकर बड़ा ही confuse होता है जैसे कि ब्लाग क्या होता है‚ वेबसाइट क्या होती है या फिर एक वेबसाइट या फिर एक ब्लाग में अन्तर क्या होता हैॽ तो अगर आप भी अगर web designing या फिर blogging में beginner हैं या फिर आप भी ब्लाग या वेबसाइट को लेकर काफी confuse हैं तो आज की हमारी यह पोस्ट आपके काम की हो सकती है क्योंकि इस पोस्ट में हम ब्लाग और वेबसाइट के बीच differences के discus करने वालें हैं जो वाकई में है। तो चलिए शुरु करतें हैं –
तो सबसे पहले मैं आपको एक बात clear कर देना चाहता हुँ कि इंटरनेट पर मौजूद हर एक चीज या तो वेबसाइट है या फिर वेबसाइट पर है। यहां यह मत भूलिएगा कि इसमें ब्लाग भी आता है क्योंकि ब्लाग भी एक प्रकार की वेबसाइट ही है। यहां दाेनो की coding चाहे वह ब्लाग हो या फिर वेबसाइट‚ same ही language से होती है और दोनो को ही wordpress, wix या blogger जैसे platforms के जरिए आसानी से बना सकते हो। लेकिन purpose और need को लेकर दोनों में काफी विभिन्नतांए हैं।
अगर बात करें वेबसाइट की तो इसको बनाने का बड़ा कारण बिजनेस या फिर किसी प्रकार की सेवा को डिजिटिलाइज करना होता है। मतलब सीधा सा है आप अपने बिजनेस या फिर किसी प्रकार की सेवा को इंटरनेट के माध्यम से लोगो तक पहुचाने के लिए वेबसाइट create करते हैं। ध्यान दीजिएगा यहां बात केवल बिजनेसा या फिर किसी प्रकार की सेवा की ही हो रही है। जबकि ब्लाग के माध्यम से आप अपने विचार‚ एक्सपीरियंस‚ knowledge या फिर feelings को इंटरनेट के माध्यम से लोगो तक पहुचाते हो। इसके लिए आप रोज या फिर जब कभी कोई पोस्ट या फिर आर्टिकल अपने ब्लाग पर लिखतेे हैं तो same time आपका ब्लाग अपडेट होता रहता है। इसके उलट वेबसाइट में ऐसा नहीं है। Website में आप केवल आप अपने बिजनेस प्राेडक्ट या फिर किसी प्रकार की सेवा को ही लिस्ट करतें हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की आप अपने ब्लाग को as a website के तौर पर भी use कर सकते हो। बस आप अपने need के हिसाब से आने ब्लाग का इंटरफेस मैनेज कर लो अब आपका ब्लाग ही as website ही कार्य करेगा। अगा आप पुछे की ब्लाग और वेबसाइट में से कौन बेहतर है ॽ तो इसका छोटा सा answer यह होगा कि सबसे पहले आप अपनी जरुरतों को समझें की ब्लाग या वेबसाइट आप आखिर बनाना ही क्यों चाहतें हो ॽ अगर आपका कोई offline बिजनेस है तो आप एक वेबसाइट बनाकर उसी बिजनेस को आनलाइन रन कर सकते हो लेकिन अगर आप अपने विचार या अपनी knowledge लोगो से करना चाहते हो तो उसको आप ब्लाग के माध्यम से कर सकते हैं।
जैसा कि मैने पहले बताया न कि आपके द्वारा बनाई गयी वेबसाइट को आप as a वेबसाइट ही यूज करेंगे या फिर as a ब्लाग यूज करेंगे यह आपकी need और purpose के उपर डिपेंड करता है। क्योंकि दोनो को ही आप same ही platform से बनातें हैं। दोनो को बनाने में लगने वाली cost भी लगभग same ही होती है। दोनो के लिए ही SEO बहुत जरुरी है और ज्यादातर वेबसाइट और ब्लग पैसे ही कमाने के उद्देश्य से ही बनाई जाती है ǃ
अगर ब्लाग या वेबसाइबट को लेकर अब भी कोई confusion है तो comment box में comment जरुर करें ।
